Spotnow News: सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी अब पैसे लौटाने से मना कर रहे हैं और युवक को भविष्य बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित हेमंत चौधरी (24), निवासी भादवावासी, सीकर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह सुबोध स्कूल, लोहारू रेलवे लाइन के पास रहता था। उसके साथ उसका दोस्त लोकेश कुमार निवासी जहाजपुर, झुंझुनू भी रहता था। लोकेश ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने का काम करता है।
नौकरी की बातें सुनकर लोकेश कुमार के झांसे में आ गया और पैसे देकर नौकरी लगवाने के लिए हां कर दी। लोकेश कुमार ने अपने रिश्तेदार को सीकर बुलाया और हेमंत चौधरी को अपने परिवार के साथ मुलाकात के लिए आमंत्रित किया। आरोपी ने हेमंत को नौकरी दिलाने के लिए 15 लाख रुपए की मांग की।
यह भी पढ़े–—Spotnow News: 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में बुलाई सेना
आरोपी ने कहा कि एग्जाम से एक दिन पहले 11 लाख रुपए देने पर ही हेमंत का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा। हेमंत ने एग्जाम से एक दिन पहले विभिन्न किस्तों में ऑनलाइन और कैश के माध्यम से 11 लाख रुपए दे दिए। जब मेरिट लिस्ट में हेमंत का नाम नहीं आया, तो उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे।
आरोपियों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं। इसके साथ ही हेमंत को धमकी दी कि अगर उसने दबाव डाला, तो वे उसका करियर बर्बाद कर देंगे। हेमंत चौधरी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है और उसके पास लेनदेन के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।