Spotnow News: जयपुर. सीबीआई अफसर बनकर एक बुजुर्ग से 15 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। अरेस्ट वारंट जारी होने का डर दिखाकर बुजुर्ग को जाल में फांसा लिया। केस खारिज करने में मदद का बहाना बनाकर अकाउंट नंबर बताकर रुपए ट्रांसफर करवा लिए। गलतागेट थाने में पीड़ित बुजुर्ग ने मामला दर्ज करवाया है।
SI ने बताया- गलतागेट निवासी 80 साल के बुजुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 11 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अफसर अजित श्रीवास्तव बताया। अवैध दवाइयों का एक पार्सल उनके नाम पर होने के कारण अरेस्ट वारंट जारी होना बताया गया। अरेस्ट वारंट का डर दिखाकर बिजनेसमैन से उनके बारे में सब कुछ पूछ लिया।
यह भी पढ़े—–Spotnow News: दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को अब मिलेंगे 10 हजार रुपए
अकाउंट नंबर देकर ट्रांसफर करवाए रुपए
फेक सीबीआई अफसर ने बात करने के बाद कहा- मुझे लगता है कि आप एक सज्जन व्यक्ति है। इसलिए मैं आपका केस खारिज करने में आपकी मदद करूंगा। मदद के बहाने कहा- जिन लोगों ने आपके साथ धोखाधड़ी की है, उनके पास आपकी सारी जानकारी है। आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।
सिक्योरिटी के लिए आप सारा पैसों दो अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दें। कोर्ट के दो अकाउंट नंबर मैंने आपको भेज दिए है। धोखे से विश्वास में लेकर तीन बार में 15 लाख रुपए भेजे गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद मोबाइल नंबर बंद मिलने पर धोखाधड़ी का पता चलने पर मामला दर्ज करवाया।