Spotnow News: जयपुर. राजस्थान में भरी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। अजमेर में आज तेज बरसात हुई, जिससे शहर में जगह-जगह पानी भर गया। माही बजाज सागर बांध के 10 गेट खोलकर पानी निकला जा रहा है। मौसम विभाग ने कल (11 सितंबर) से प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण प्रदेश में तेज बारिश होगी। यह दौर 14-15 सितंबर तक जारी रह सकता है। राजस्थान में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में मानसून सीजन में (1 जून से 9 सितंबर तक) अब तक औसत बरसात 405.7MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 641.6MM हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के अंता कस्बे में 75MM दर्ज हुई।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन बन गया। यह सिस्टम अब उत्तर-पश्चिम दिशा में ओडिशा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह से बारिश का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़े—Spotnow News: 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में बुलाई सेना