Spotnow News: जयपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य निलंबित बाबूलाल कटारा को आज एसओजी अजमेर लेकर पहुंची। एसओजी आरपीएससी में दस्तावेजों की जांच कर रही है। पेपर लीक के मामले में कटारा और अन्य संबंधित अफसरों व कार्मिकों से पूछताछ की जा रही है। अब पेपर लीक मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।
आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था। एसओजी ने राईका से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि पेपर उसने कटारा से लिया था। इस खुलासे के बाद कटारा को फिर से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े–Spotnow News: 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में बुलाई सेना
कौन है बाबूलाल कटारा
डूंगरपुर के बाबूलाल कटारा ने 15 अक्टूबर 2020 में आरपीएससी के मेंबर का पद संभाला था। कटारा का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सांख्यिकी अधिकारी, आयोजना विभाग के पद पर हुआ था। इसके बाद उसने जिला सांख्यिकी अधिकारी डूंगरपुर और बाड़मेर में कार्य किया था।
वह साल 2013 में सचिवालय में आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर और उदयपुर में आदिम जाति शोध संस्थान के निदेशक के पद पर कार्यरत रह चुके थे। इसके बाद, सरकार ने उन्हें आरपीएससी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया था। वर्तमान में, कटारा को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े–Spotnow News: राजस्थान में 6-7 नए जिले हटाने की तैयारी
राईका बोले: बेटे-बेटी ने भी कई परीक्षाएं दी थीं
रामू राम राईका ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 से पूर्व उनके बेटे और बेटी ने 2016 की आरएएस भर्ती परीक्षा भी दी थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी दी थी। राईका का कहना है कि एसआई भर्ती-2021 में भी परीक्षा देने के दौरान आयोग के सभी नियमों का पालन किया गया था।
42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार
अब तक सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने 42 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। कई ट्रेनी एसआई अभी भी एसओजी के रडार पर हैं। एसओजी ने इस साल अप्रैल में इस परीक्षा से जुड़े पहले ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी।
यह भी पढ़े—Spotnow News: आरपीएससी मेंबर्स की मिलीभगत से हुआ था SI पेपर लीक