Spotnow News: जयपुर. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में सुरक्षा को लेकर एटीएस की टीम ने खतरे की आशंका जताई है। कोलकाता में हुई सुरक्षा संबंधी घटनाओं के बाद एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने भी यहां की सुरक्षा एजेंसी से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करवाने की मांग की थी। इसके बाद एटीएस की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां की मौजूदा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया, ताकि भविष्य की संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए क्या किया जा सके?
हॉस्पिटल प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के लिए एटीएस टीम की मदद ली जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अस्पताल में मरीजों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे। क्योंकि बड़े अस्पतालों में भीड़ अधिक होती है और ऐसे स्थानों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 13 को खरनाल और सुरसुरा तेजाजी मेले में होंगे शामिल
हॉस्पिटल में जल्द होगी मॉकड्रिल
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल परिसर में नियमित निगरानी रखी जाएगी और अस्पताल की हर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। संभावित आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों को मजबूत करने के लिए एक मॉक ड्रिल भी की जाएगी। इसमें अस्पताल प्रशासन, सुरक्षा कर्मी और एटीएस की टीम मिलकर अस्पताल की सुरक्षा का परीक्षण करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में सुरक्षा तंत्र की क्षमता को परखना और उसे और प्रभावी बनाना है।
हर समय ढाई हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहते है अस्पताल परिसर में
हॉस्पिटल में वर्तमान में 2 हजार से ज्यादा बैड की क्षमता है। इस परिसर में स्टाफ, सुरक्षा गार्ड, मरीज और उनके परिजनों समेत अन्य करीब ढ़ाई हजार से ज्यादा लोग हर समय मौजूद रहते है। यहां हर समय कोई न कोई वीआईपी भी ट्रीटमेंट के लिए आता रहता है।