Spotnow News: जयपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका एसओजी की रिमांड पर है।
एसओजी की पूछताछ में आरोपी राईका ने बताया कि उसे पेपर तत्कालीन आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा ने दिया था। इसके बाद निलंबित मेंबर कटारा को भी सोमवार को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गयाा। अब जांच एजेंसी दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
वहीं, एसओजी ने 65 और लोगों को ट्रेस कर लिया है। जल्द ही इन पर भी एक्शन होगा। इस खुलासे के बाद एसओजी की टीमें आरपीएससी के लोगों से भी पूछताछ करने में जुट गई हैं।
यह भी पढ़े—Spotnow News: दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को अब मिलेंगे 10 हजार रुपए
एग्जाम के 6 दिन पहले ही बेटा-बेटी को दे दिया था पेपर
एडीजी ने बताया- राईका की बेटी शोभा और बेटे देवेश साल 2016 से निरंतर कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे थे। लेकिन नंबर नहीं आया। साल 2021 में पिता आरपीएससी के सदस्य थे। एसआई भर्ती परीक्षा में पिता ने बच्चों के लिए पेपर की व्यवस्था 6 दिन पहले ही करवा दी। पिता जानता था कि बेटे-बेटी पेपर को भी एक-दो दिन में पढ़कर पास नहीं कर सकते। इसलिए छह दिन तक दोनों बच्चों को पेपर की तैयारी कराई गई।
राईका के बेटे-बेटी को बेसिक नॉलेज तक नहीं
एडीजी ने बताया कि एसओजी ने साल 2021 का पेपर सॉल्व करने के लिए दिया तो टीम हैरान रह गई। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी शोभा, बेटे देवेश से भी कमजोर है। एसओजी ने जब इन दोनों से लिए गए पेपर की जांच की तो उनके पासिंग नंबर भी नहीं आए थे।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: 13 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप
कटारा से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
डूंगरपुर के बाबूलाल कटारा ने 2020 में राजस्थान लोक सेवा आयोग के मेंबर बने थे। एसओजी को राईका से हुई पूछताछ के बाद अन्य परीक्षा में पेपर लीक की जानकारी मिली है। इसे लेकर बाबूलाल कटारा को एसओजी ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
एसओजी के अधिकारियों का कहना है कि कटारा से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। कटारा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपरलीक का आरोपी है। जनवरी 2022 में तत्कालीन राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरपीएससी के मेंबर से निलंबित कर दिया था। बाबूलाल कटारा को अप्रैल 2023 में पकड़ा था। वह तब से ही न्यायिक हिरासत में है।