Spotnow News: नागौर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 13 सितंबर को सत्यवादी लोकदेवता तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर जन्मस्थली खरनाल में विशाल मेले में शामिल होंगे।
खरनाल में 13 सितंबर को होने वाले आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होंगे। इसके लिए मंदिर कमेटी और पुलिस-प्रशासन की ओर से मुस्तैदी से तैयारियों में हैं। मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी तेजाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ करीब 1 घंटे 30 मिनट तक तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में रुकेंगे और इसके बाद निर्वाणस्थली सुरसुरा जाएंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा फाइनल होते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर हो गया है और तैयारियां शुरु कर दी हैं।
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 13 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर वायुसेना के विशेष हैलिकाॅप्टर से खरनाल हैलीपेड पहुंचेंगे। वहां उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रहेंगी। खरनाल हैलीपेड पर उनका स्वागत किया जाएगा व गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से खरनाल स्थित तेजाजी मंदिर जाएंगे। उपराष्ट्रपति के काफिले का 1 बजकर 20 मिनट पर तेजाजी मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: भाजपा नेता का महिला के साथ संदिग्ध हालत में वीडियो वायरल
उपराष्ट्रपति व उनकी पत्नी का तेजाजी महाराज की मूर्ति के दर्शन और मंदिर में रुकने का 1 घंटे का कार्यक्रम है। इसके बाद वे मंदिर से रवाना होकर खरनाल हैलीपेड पहुंचेंगे। हैलीपेड पर नागौर प्रशासन की ओर से फेयरवेल होगा। इसके बाद उपराष्ट्रपति दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर वायुसेना के विशेष हैलिकाॅप्टर से तेजाजी महाराज की निर्वाणस्थली सुरसुरा के लिए रवाना होंगे।
एडीएम ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर विभागवार तैयारियां की जा रही हैं। हैलीपेड को तैयार करवाया जा रहा है। बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा के विभाग के अधिकारियों को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपराष्ट्रपति दौरे को लेकर जानकारी आते ही व्यवस्था शुरु कर दी है। पुलिस के अधिकारियों और जवानों की तैनाती आज शाम से ही शुरु कर दी जाएगी। खरनाल जाकर रुट लाइनिंग, हैलीपेड और मंदिर की स्थितियों का जायजा लेकर पुलिस व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: रामदेवरा मार्ग पर मोर्टार बम मिलने से श्रद्धालुओं में दहशत