Spotnow News: सीकर के कोतवाली थाना इलाके में एटीएम कार्ड बदलकर महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एटीएम बूथ पर लड़के ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। और उनके अकाउंट से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जूटी है।
यह भी पढ़ें—Spotnow News: राजस्थान में महिला डॉक्टर की डेंगू से मौत
सीकर शहर निवासी महिला मीनू ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया है कि उनके पास इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड है। मीनू अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए फागलवा पेट्रोल पंप के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर गई थी। जहां एक लड़के ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और इस बैंक का दूसरा एटीएम उन्हें दे दिया। इसके बाद अकाउंट से 6 बार में कुल 1 लाख 49 हजार 985 रुपए निकाल लिए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.