Friday, November 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: कई नए छोटे जिलों पर लटकी है खतरे की तलवार

Spotnow News: कई नए छोटे जिलों पर लटकी है खतरे की तलवार

Spotnow News: जयपुर. गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों को लेकर वापस मंथन हो चुका है। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में नवगठित जिलों की संख्या घट सकती है।

इस रिपोर्ट में कांग्रेस राज में बने जिलों में फेरबदल करने या उन्हें मर्ज करने से लेकर जिले को खत्म करने से जुड़ी सिफारिश पेश की गयी थी। सूत्रो के अनुसार कुछ नए जिले मापदंडों में खरे नही उतर पाए है।

मापदंडों के आनुसार कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, खैरथल तिजारा, केकड़ी, दूदू, अनूपगढ़, सांचौर, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, फलौदी और शाहपुरा जिले पर संकट के बादल छाए हुए है।

यह भी पढ़ेSpotnews News: बीजेपी का सदस्यता अभियान कल से शुरू

पंवार कमेटी अपनी सिफारिशों के साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपी गयी। कैबिनेट सब कमेटी रिपोर्ट के आधार पर अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार की गयी है। सूत्रों के अनुसार कुछ जिले मापदंडो में खरे नही उतरे है।

कई इलाकों से नए जिलों की मांग

कमेटी के पास नए जिलों की मांग के लिए खूब ज्ञापन आये हैं। इनमें प्रदेश के 13 शहरों सहित हर जिले से नए जिलों की मांग की गयी है। इसके अलावा गहलोत सरकार के छोटे जिले खत्म करवाने की मांग को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कुछ नए जिलों में भी कुछ परिवर्तन संभव है। जिसमें डीडवाना – कुचामन जिले में भी बदलाव कर कुचामन को जिला मुख्यालय बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेRajasthan News: राजस्थान में जिलो को लेकर बदलाव संभव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!