Spotnow News: नागौर. खरनाल में वीर तेजाजी निर्वाण दिवस पर हुई धर्मसभा में हंगामे के बाद अब नेताओं मे जुबानी जंग शुरू हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शनिवार को भी जारी है। खरनाल में धर्मसभा में भाजपा नेताओं के मंच पर पहुंचते ही रालोपा समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था, नारेबाजी करने लगे साथ ही पत्थरबाजी भी की गई।
रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने हंगामे के लिए पुलिस का फेल्योर बताते हुए भाजपा पर आरोप लगाए। इधर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर तेजाजी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। पवित्र कार्यक्रम में भी रालोपा के झंडे लगाने का भी आरोप लगाया हैं।
यह भी पढ़े—Spotnow News: 50% महिला आरक्षण के विरोध में युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली
हनुमान बेनीवाल बोले- पुलिस इंटेलिजेंस का फेल्योर
रालोपा प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के बावजूद नागौर जिले की पुलिस का ये इंटेलिजेंस फेल्योर था। लोगो को घंटों तक इंतजार करने के बाद भी तेजाजी के दर्शन के बिना लौटना पड़ा।
2008 के बाद खरनाल में तेजाजी का मेला परवान चढ़ने लगा। इस बात से कई लोगों को परेशानी होने लगी। धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया गया। इस वजह से लोगों में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश नजर आया। जिले की पुलिस मेले की व्यवस्था संभालने में असफल रही।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने के लिए डॉक्टर ने टॉयलेट में लगाया हिडन कैमरा
ज्योति मिर्धा बोलीं- तेजाजी के कार्यक्रम में खुद के जयकारे लगवाए
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने कहा कि हमारी पदयात्रा तेजाजी महाराज की ध्वजा के साथ निकाली गई। जबकि हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थक रालोपा के झंडे लेकर मंदिर में पहुंचे।
सांसद बेनीवाल को बौखलाहट में अनर्गल बयानबाज़ी के बजाय यह समझ लेना चाहिए खरनाल और देश के कोने-कोने में सैंकड़ों साल से तेजाजी के जयकारे लग रहे हैं और आगे भी लगते रहेंगे। इन्हें खरनाल की पवित्र भूमि पर आयोजित कार्यक्रमों में तेजाजी महाराज के स्थान पर अपने और अपनी पार्टी के झंडे लगवाकर जयकारे लगवाना आता है।
धर्मसभा में राजनीति करने की वजह से जनता ने उन्हें बीच भाषण में ही रोक दिया औरउन्हें मंच छोड़कर जाना पड़ा।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: खाने में नशे की गोलियां मिलाकर दुल्हन बाइक लेकर फरार
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धर्मसभा में हर साल जनप्रतिनिधि और नेता मंच पर बैठते हैं। आज भी धर्मसभा शुरू हुई तो कुछ नेता मंच पर पहुंचे। नागौर के पार्षद गोविंद कड़वा ने रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल के मंच पर आने की घोषणा की। इस बीच भाजपा नेता रेवंतराम डांगा और अर्जुन महरिया भी मंच पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही बेनीवाल समर्थक कुछ युवा नारेबाजी करने लगे। लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी नहीं रुकी।
पुलिस ने मंच पर मौजूद नेताओं के चारों तरफ घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित कर दिया और इसके साथ ही धर्मसभा को समाप्त करना पड़ा। भारी हंगामे के बीच सांसद हनुमान बेनीवाल मंच पर पहुंचे और बोले कि कुछ लोगों के हमारी राजनीति देखकर पेट में दर्द होने लगा है।