Spotnow News: बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रविवार सुबह करीब 4 बजे हिंडोली इलाके में जयपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है।
हादसे के बाद शवों को कार से निकालने के लिए क्रेन की सहायता से बाहर निकला गया। सभी मृतक मध्य प्रदेश के देवास जिले के निवासी थे और खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी कार कोटा होकर हिंडोली पहुंची थी, जहां यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद शवों को बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर की रात को मध्य प्रदेश के देवास से नौ लोग खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। हिंडोली थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक पुलिया के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े—Spotnow News: जुलुस पर पथराव, मौके पर पुलिस बल तैनात
कार के उड़े परखच्चे
कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बुरी तरह फंस गए। कार में सवार मदन नायक निवासी बेडाखाल, मांगी लाल निवासी बेडाखाल, महेश निवासी सतवास, देवस, राजेश और पूनम की मौके पर मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनोज निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप निवासी धांसड तथा अनिकेत निवासी बेडाखाल, देवास घायल हैं। इनमें से प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।
शवों को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
हादसे के समय सदर थाने के एएसआई गश्त पर निकले हुए थे। उन्हें राहगीर ने हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंचकर पुलिस को पता चला कि शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। शवों को निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और क्रेन की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़े—-Spotnow News: खरनाल हंगामे के बाद जुबानी जंग, ज्योति और हनुमान फिर आमने- सामने