Spotnow News: नागौर. करंट लगने से मां, बेटा-बहू तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने के बाद तीनों काफी देर तक जमीन पर तड़पते रहे।
मामला नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा के ईग्यार गांव का सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक खेत की बाड़ पर खुला तार छोड़ा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से ये हादसा हो गया।
खेत की बाड़ पर लगा रखा था करंट का तार
जानकारी के अनुसार ईग्यार गांव की रहने वाले कवंराई ( 50) , हरेन्द्र मेघवाल(32) , सीमा (25) एक बाइक पर पशुओं के लिए चारा लेने खेत में जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक खेत पर लोहे की बाड़ लगी हुई थी, जिसमें खेत मालिक ने पशुओं को रोकने के लिए करंट का तार लगा रखा था। तीनों तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। डिस्कॉम के जेईएएन ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली है, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में एकत्रित हो गए। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। हरेंद्र के दो बेटे (10 और 12 साल) और एक बेटी (14 साल) है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: मकराना में युवक को स्कूल बस ने मारी टक्कर, मौत
मंत्री और सांसद ने जताई गहरी संवेदना
सांसद हनुमान बेनीवाल ने संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि करंट से हरेंद्र मेघवाल, सीमा मेघवाल व कंवरी मेघवाल का आकस्मिक निधन हो जाने के समाचार अत्यंत दु:खद है, ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मओ को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि बिजली के करंट से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत के दुखद समाचार मिले है। मैं संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार को संबल की ईश्वर से कामना करती हूं। मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ पीड़ित परिवार को दुख सहन करने की कामना करती हूं। पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा।