Spotnow News: ब्यावर. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से दिल्ली में समारोह का आयोजन किया गया। यहां उपराष्टपति जगदीप धनकड़ की मौजूदगी में बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित मसूदा के देवमाली गांव को अवार्ड दिया गया।
दिल्ली में इस दौरान तत्कालीन उपखंड अधिकारी भरतराज गुर्जर, सरपंच पूजा गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें—-Spotnow News: अमित शाह बोले- हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी
बता दें कि राजस्थान के देवमाली गांव को देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया था। देवमाली गांव ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड में आता है। इस गांव की खास बात ये है कि यहां करीब 3 हजार बीघा जमीन भगवान देवनारायण के नाम है। यहाँ के लोगों के पास पट्टे तक नहीं है।