Spotnow News: दिल्ली. भारत ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल जीतकर अपना सफर समाप्त किया। इसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के साथ भारत ने मेडल टैली में 16वां स्थान प्राप्त किया, जो कि अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले, टोक्यो में भारत ने 5 स्वर्ण समेत 19 मेडल जीते थे।
आखिरी दिन भारत के जेवलिन थ्रोअर नवदीप ने मेंस F41 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, हालांकि ईरानी एथलीट बेइत सायाह सादेग के अयोग्य होने के बाद नवदीप को गोल्ड दिया गया। नवदीप के अलावा, सिमरन ने विमेंस टी-12 कैटेगरी की 200 मीटर रेस में और नगालैंड के होकातो सेमा ने मेंस शॉटपुट में एक-एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। उन्होंने 22 साल पहले एक आतंकी मुठभेड़ में बायां पैर गंवा दिया था। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज रात 11:30 बजे से होगी।
यह भी पढ़े—Spotnow News: सीएम भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान की यात्रा पर रवाना
एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा मेडल
भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीते थे, इस बार 17 मेडल एथलेटिक्स में ही आ गए। एथलीट्स ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते है। जबकि बैडमिंटन दूसरा बेस्ट स्पोर्ट रहा, इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
भारत को पैरा आर्चरी में पहली बार गोल्ड मेडल मिला, हरविंदर सिंह ने यह कारनामा किया। आर्चरी में राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता हैं। शूटिंग में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले। इनके अलावा जूडो में पहली बार एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है।