Spotnow News: सीकर. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव, और वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय आज रेवासा धाम पहुंचे। यहां उन्होंने देवलोकगमन हुए रेवासा धाम के अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वामी राघवाचार्य महाराज को दी श्रद्धांजलि
आज दोपहर 3:00 बजे, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव और पंडित इंद्रेश उपाध्याय ने रेवासा धाम पहुंचकर स्वामी राघवाचार्य महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन पर राघवाचार्य महाराज का बहुत स्नेह था।
यह भी पढ़े—Spotnow News: SMS हॉस्पिटल की सुरक्षा पर खतरा
उत्तराधिकारी से मुलाकात
स्वामी राघवाचार्य महाराज के निधन के बाद, उनके उत्तराधिकारी राजेंद्र दास महाराज से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बाबा रामदेव और पंडित इंद्रेश उपाध्याय ने मुलाकात की। उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और राजेंद्र दास महाराज से वार्तालाप किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा कि राराजेंद्र दास महाराज राजस्थान में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
बागेश्वर बाबा की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रेवासा पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग केवल उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। कुछ महिलाएं नारियल लेकर आईं और शास्त्री को भेंट किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
यह भी पढ़े—Spotnow News: यूडीएच मंत्री बोले- 2025 में एक साथ होंगे निकाय चुनाव
भगवान जानकीनाथ के दर्शन
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव और पंडित इंद्रेश उपाध्याय ने मंदिर परिसर में स्थित भगवान जानकीनाथ मंदिर के दर्शन किए और सनातन धर्म की सुख-शांति की कामना की। इस मौके पर हवामहल विधायक, हथौजधाम के पीठाधीश्वर बालमुकंदाचार् जयपुर से उनके साथ मौजूद थे।