Thursday, December 26, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: राज्यपाल ओम माथुर ने रैवासा धाम पहुँच कर गोलोकवासी राघवाचार्य...

Spotnow News: राज्यपाल ओम माथुर ने रैवासा धाम पहुँच कर गोलोकवासी राघवाचार्य महाराज को दी श्रद्धांजली

Spotnow News: सीकर. सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने गुरुवार को सीकर के रैवासा धाम पहुँच कर पीठाधीश्वर रहे राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ओम माथुर सुबह हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर सीकर पहुंचे। सीकर के हैलीपेड पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंSpotnow News: पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण

ओम माथुर बोले- राघवाचार्य महाराज से था काफी जुड़ाव

माथुर के साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद रहे। राघवाचार्य महाराज की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद करीब 10 मिनट तक नए पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य से बातचीत की।

रैवासा में मीडिया से बातचीत में सिक्किम के राज्यपाल माथुर ने कहा- 1980 से लगातार जब महाराज राघवाचार्य जवान थे। उस समय से मेरा उनसे जुड़ाव है। बहुत बड़ी समस्या पश्चिमी राजस्थान में बॉर्डर पर घटित होने वाली थी। तब मैंने, राघवाचार्य महाराज और गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंदजी तीनों एक महीना लगातार हर गांव में गए। 

राष्ट्रवादी, देशभक्त और ज्ञानी राघवाचार्य महाराज थे। प्राथमिक से अंत तक वह गोल्ड मेडलिस्ट रहे, इस क्षेत्र और हमें उनका आशीर्वाद लगातार मिलता रहा। वह तो गोलोक धाम गए, लेकिन अब हम उनके सपने मिलकर पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें—–Spotnow News: मानसून का असर, मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!