Spotnow News: डेगाना. पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा। रविवार को खींवसर में मिर्धा ने कहा कि अगर इस बार हनुमान बेनीवाल जीत गए, तो वे अमर बकरा बन जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा में गुटबाजी नहीं हुई, तो भाजपा की जीत निश्चित है।
इस पर हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मिर्धा की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं रहती है।
रविवार को लालावास स्थित संकट मोचन मंदिर में खींवसर उपचुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद थे।
अब कांग्रेसियों को गाली दे रहे बेनीवाल
बैठक के बाद रिछपाल मिर्धा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि- मैंने लोकसभा चुनाव में कहा था कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन करके कांग्रेस ने बंदरिया के बच्चे को छाती से लगाया है। ये 6 महीने से ज्यादा नहीं टिकेगा। आज हनुमान बेनीवाल कांग्रेस वालों को गालियां दे रहे हैं।
कभी डोटासरा तो कभी पायलट को गालियां निकाल रहे हैं। हनुमान बेनीवाल गैर जिम्मेदार हैं। उन्होंने सिर्फ 2008 में पहला चुनाव (विधानसभा) अपने दम पर जीता था। 2014 लोकसभा चुनाव में उनकी जमानत जब्त हुई थी।
लोकसभा चुनाव जीता तो एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस से गठबंधन करना पड़ा, तब चुनाव जीता। उनका खुद का कोई वोट बैंक नहीं है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कल सरकार और संगठन चलाएंगे विशेष अभियान
इस बार सब एक हो जाओ
मिर्धा ने कहा- जनता से कहना चाहता हूं कि अब की बार वे (हनुमान बेनीवाल) नहीं हारे तो वे अमर बकरा हो जाएंगे। अमर बकरा बाजार में फिरता है। उसके कानों में सुनार से लाकर कुड़की पहनाई जाती है। ये कुड़की पहनाना जनता का काम है। कुड़की पहनाकर छोड़ना हमारे हाथ में नहीं है। जनता प्रजातंत्र में माई-बाप है।
बीजेपी नेता ने कहा- इस बार खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा जीतती दिख रही है। अगर भाजपा वाले ही आपस में इधर-उधर हो गए तो अलग बात है। मैंने भाजपा को सावधान किया है कि सब जागते रहो और एक रहो।
बेनीवाल बोले- आजकल मिर्धा की तबीयत ठीक नही है
सांसद हनुमान बेनीवाल ने रिछपाल मिर्धा के बयान को लेकर कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। आजकल उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहती है। जब वे महिलाओं की मौजूदगी में स्टेज पर अशोभनीय बातें बोल सकते हैं तो वो कुछ भी बोल सकते हैं।
रिछपाल मिर्धा के गठबंधन को लेकर दिए बयान पर बेनीवाल ने कहा- पहली बात तो किसी कांग्रेसी नेता को गाली नहीं दी। पायलट-डोटासरा से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। दूसरी बात मेरा गठबंधन केंद्र में है, राजस्थान में नही।
यह भी पढ़े—Spotnow News: RSS प्रमुख ने कहा- देश में अच्छे-बुरे के जिम्मेदार हिन्दू