Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 33 गिरफ्तार, आरोपियों के...

Spotnow News: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 33 गिरफ्तार, आरोपियों के घर पर चले बुलडोजर

Spotnow News: गुजरात. सूरत के सैयदपुरा मोहल्ले में बीती रात गणेश पंडाल पर पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरु कर दी है। सोमवार दोपहर इलाके में कई आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा दिया गया।

बीती रात 6 युवकों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था। जिनमें से 4 वयस्क और 2 नाबालिग थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों के परिजनों और समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया था। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस हिंसा में 28 लोगों को हिरासत में लिया गया और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी, डीसीपी सहित, घायल हो गए।

surat news
surat news

सोमवार सुबह से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में सुबह की आरती भी की गई और इलाके में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी लोग दूसरे धर्म के हैं, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े—-Spotnow News: राजस्थान में 6-7 नए जिले हटाने की तैयारी

कैसे शुरू हुआ विवाद

सैयदपुरा इलाके में ‘वरियावी चा राजा’ गणेश प्रतिमा पर 6 युवकों ने पथराव किया। आरोपी टेम्पो लेकर आए थे। पथराव के बाद आयोजकों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपियों के परिवार और उनके समर्थक 200 से ज्यादा लोग पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे।

दोबारा पथराव के बाद स्थिति बिगड़ी

रात 12.40 बजे, सैयदपुरा पुलिस चौकी के पास से दोबारा पथराव शुरू हुआ। इसके बाद प्रदर्शन और हिंसक हो गया, जिसमें भीड़ ने पुलिस चौकी का घेराव किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की। सांसद मुकेश दलाल और स्थानीय विधायक कांति बलर ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर शांति की अपील की। मुकेश दलाल ने पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े—-Spotnow News: अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर विवाद

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!