Spotnow news: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सीकर दौरा कल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल सीकर में शोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रजत जयंती वार्षिक समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। उनके दौरे की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन सक्रिय है।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के बताया कि- उपराष्ट्रपति धनखड़ शनिवार सुबह 9.40 बजे जयपुर से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 10.25 बजे तारपुरा हवाईपट्टी पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से 10.30 बजे शोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जागरण के दौरान RSS के लोगों पर चाकू से हमला, 10 घायल
समारोह के बाद उपराष्ट्रपति दोपहर 1 बजे लौटेंगे और 1.35 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यह उनकी सीकर की दूसरी यात्रा है, जिसमें उन्होंने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
Spotnow news: 18 साल की युवती घर से लापता, परिजनों में चिंता
सीकर के सदर थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती के घर से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की 15 अक्टूबर की रात बिना किसी सूचना के घर से चली गई। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: इंफोसिस के तिमाही नतीजों के बाद शेयर में 4% की गिरावट
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढने के लिए कई स्थानों पर प्रयास किए लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला। युवती ने सलवार सूट पहना हुआ है और पैरों में चप्पल है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सलीम कर रहे हैं। जो परिजनों और दोस्तों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सर्जरी के बाद महिला की मौत: हॉस्पिटल मालिक ने बेसबॉल बैट से पीटा