Wednesday, January 22, 2025
Homeराजस्थानSpotnow news: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: कार से...

Spotnow news: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: कार से दीपावली मनाने जा रहे थे घर

Spotnow news: एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा टायर फटने के कारण हुआ। जिससे उनकी कार नाले में गिर गई। मृतकों में एक परिवार के सदस्य शामिल हैं। जो दीपावली मनाने के लिए यात्रा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल की बढ़ी मुश्किल, कांग्रेस ने खींवसर में उतारा प्रत्याशी

पुलिस के अनुसार- यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर थानेश्वरजी पुलिया के पास हुआ। एक स्विफ्ट कार का टायर फटने के बाद वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए नाले में गिर गया। कोतवाली थाना के डीएसपी ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।

कार को क्रेन से बाहर निकालकर घायल महिला को सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यह परिवार दाहोद (गुजरात) का निवासी था और दीपावली के अवसर पर फलोदी की ओर यात्रा कर रहा था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सतीश पूनिया बोले- डोटासरा तुम आईटम बॉय हो ठुमके लगाओ

दर्दनाक हादसे में एक परिवार की अनमोल जिंदगियां गईं

हादसे में मृतक एक ही परिवार के पांच सदस्य थे। जिनमें प्रताप भाटी उनकी पत्नी उषा बेटे जगदीश की पत्नी पुष्पा और उनके 11 महीने के पोते आशु शामिल थे। ये सभी मूल रूप से खारा फलोदी (राजस्थान) के निवासी थे।

लेकिन पिछले 40 वर्षों से दाहोद (गुजरात) में रह रहे थे। परिवार गाड़ियों की मरम्मत का व्यवसाय करता था और दीपावली के अवसर पर फलोदी लौट रहा था। इस हादसे ने उनके परिवार में गहरी पीड़ा पहुंचाई है। खासकर जब आशु और उसकी मां, पुष्पा, दोनों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में 2676 करोड़ का निवेश: 15,000 से अधिक लोगों को रोजगार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!