Spotnow news: करवा चौथ की रात पति-पत्नी के सुसाइड कर लेने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि जयपुर में पति-पत्नी में कहासुनी होने के बाद पत्नी ट्रेन के आगे कूद गई। जिसके बाद पूरा शव टुकड़ों में ट्रैक पर पड़ा था।
जब पति वहां पहुँचा तो पत्नी की लाश को देखकर वह पूरा टूट गया। और खुद को संभाल नही पाया। फिर पति ने भी घर जाकर खुद को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें:-SpotNow News: चांद का दीदार कर देखा पिया का मुखड़ा, मनाया करवा चौथ का पर्व
पुलिस के अनुसार- नांगल सिरस गांव हरमाड़ा निवासी घनश्याम बुनकर (38) और उसकी पत्नी मोनिका (35) ने सुसाइड किया है। दोनों अपने बेटे आयुष (13) और निक्की (8) के साथ यहां रहते थे। घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था।
पुलिस ने बताया कि करवा चौथ (20 अक्टूबर) की रात को घनश्याम और मोनिका के बीच के घनश्याम देर से लोटने के कारण कहासुनी हो गई थी। रविवार रात करीब 12:30 बजे गुस्से में मोनिका घर से चली गई। फिर घनश्याम भी मोनिका का पीछा करते हुए घर से निकल गया। जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आते देख मोनिका ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से मोनिका की जान बच नही पायी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बीजेपी में बगावत शुरू: जानें किसे मिली टिकट और किसे सीने में हुआ दर्द
घनश्याम ने अपने भाई को मैसेज भेजा
मोनिका का पीछा करते हुए जब घनश्याम वहां पहुँचा तो रेलवे ट्रैक पर मोनिका का शव टुकड़ों में देखकर घनश्याम घर लौट आया। घनश्याम ने अपने भाई को मैसेज भेजकर लिखा- ‘भाई मैं हार गया मुझे माफ़ कर दे। गणपत जी और घनश्याम से बात कर लो, वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको सारा काम करना है। आज मेरी वाइफ ट्रेन के सामने कट गई।’ मैसेज करने के बाद घनश्याम ने घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: राजस्थान लोक सेवा आयोग की कृषि विभाग में 241 पदों पर भर्ती
हरमाड़ा पुलिस को रात करीब 1:30 बजे रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव मिलने की सूचना दी गई। शव की पहचान करने के बाद परिवार वालों को सूचित किया गया। बाद में पुलिस को पता चला कि महिला के पति घनश्याम ने भी सुसाइड की कर लिया हैं। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के दौरान दोनों बच्चे घर पर दूसरे कमरे में सो रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: दिल्ली में स्कूल के पास धमाका: जांच एजेंसियां सतर्क