Spotnow news: नाबालिग असिस्टेंट से रेप करने का मामला सामने आया है जिसमे मशहूर कोरियोग्राफर आरोपी जानी मास्टर (शेख जानी बाशा) ने गुनाह कबूल कर लिया है, आरोपी जानी मास्टर से मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड वापस ले लिया गया है।
नाबालिग असिस्टेंट का आरोप है कि– जब में 16 साल की थी, तब से मेरा रेप कर रहे है, उन्होंने चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के दौरान उसका बलात्कार किया। और हैदराबाद स्थित अपने घर पर भी उसे कई बार सेक्सुअल एब्यूज किया और लड़की ने यह भी बताया कि मुंबई में हुए एक शो के दौरान जानी ने होटल में उसे सेक्सुअल एब्यूज किया, इसके बाद उसको डरा-धमकाकर कई बार उसका रेप करते रहे और उस पर शादी करने का भी दबाव बनाया। नाबालिग असिस्टेंट ने आरोपी के खिलाफ तेलंगाना के साइबराबाद रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: कोलकाता रेप-मर्डर केस: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डॉक्टर
पुलिस ने 15 सितंबर को आरोपी पर पोक्सो केस में मामला दर्ज किया था और 19 सितंबर को जानी को गोवा से अरेस्ट कर लिया गया, 20 सितंबर को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद आरोपी को अभी हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल में रखा हैं।
आरोपी जानी मास्टर ने तिरुचित्रम्बालम, स्त्री 2, राधे और पुष्पा जैसी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है, और अभी तक सलमान खान, राम चरण, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, विजय, धनुष और पवन कल्याण समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम कर चुके है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: कांग्रेस की महिला नेता से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि पवन कल्याण की पार्टी ने रेप का आरोप लगने के बाद जानी को तेलुगु फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स से सस्पेंड कर दिया है।
Comments are closed.