Spotnow news: 13 साल के बच्चे की पटाखा जेब में ही फटने से मौत की घटना सामने आयी है। झुंझुनूं के दो दोस्तों ने परिवार से छुपकर गंधक और पोटाश से यह पटाखा घर में ही बनाया। जब घर वाले बाहर थे उसी वक्त बच्चे के साथ ये घटना हुई।
परिवार को जब पता चला तो जयपुर के हॉस्पिटल ले जाया गया जहा इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 13 वर्षीय लड़की ने दिया बच्चे को जन्म
जानकारी के अनुसार- मृतक बच्चे की पहचान हिमांशु निवासी सूरजगढ़ (झुंझुनूं) के रूप में हुई है। जब घर में बच्चा अकेला था। तो उसने एक दोस्त के साथ मिलकर गंधक और पोटाश से पटाखा बनाया। बाद में उन्होंने इसे जलने के लिए एक कांच की बोतल में रखा जिससे जोर से चिंगारी उछली ओर उसके शर्ट के जेब में रखे पटाखों में आग लग गई।
जेब में रखे पटाखे फटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जब बच्चे का चाचा घर लोटा तो उसने एम्बुलेंस को फ़ोन किया। झुंझुनूं के हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: भाजपा नेता वीरेंद्र बापना का डेंगू से निधन
बच्चे की मां रेखा ने बताया कि हिमांशु ने कहा था कि उसे ज्यूस व चॉकलेट के लिए 100 रुपए चाहिए। तो मां रेखा ने उसे रुपए दिए फिर बच्चे ने 100 रुपए से गंधक और पोटाश अपने दोस्त के साथ मिलकर ख़रीदा इसके बाद उसने पोटाश और गंधक को मिक्सी में पीसा फिर एक कांच की बोतल में डाला। बाकि बचा पाउडर हिमांशु ने जेब में रखा, जिससे ये घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि उन्हें परिजनों के तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बच्चे ने पोटाश और गंधक कहा से ख़रीदा इस बात का अभी पता नही चला है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 3 की मौत, 17 घायल: जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा