Saturday, December 21, 2024
Homeएक्सक्लूसिवSpotnow News: जयपुर से नावां-कुचामन होते हुए फलौदी तक बनेगा नया थार...

Spotnow News: जयपुर से नावां-कुचामन होते हुए फलौदी तक बनेगा नया थार एक्सप्रेस वे

Spotnow News: जोबनेर, नावां, कुचामन समेत इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Spotnow News: जयपुर. Thar Expressway: सरकार ने कई पिछले दिनों कुछ बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी जिसके अंतर्गत राजस्थान में 9 एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इनमें से एक है थार एक्सप्रेस-वे, जो जयपुर से फलौदी तक बनाया जाना है।

Exclusive
Exclusive
 राजस्थान में आगामी दो वर्षों में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। जयपुर-फलौदी थार एक्सप्रेस-वे जयपुर से  कालवाड, जोबनेर भाटीपुरा, नावां, कुचामन, डीडवाना और नागौर से होते हुए बनाया जाएगा।
पिछले दिनों सरकार ने कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी। घोषणा के मुताबिक जयपुर-फलौदी थार एक्सप्रेस-वे 345 किमी लंबा होगा। इस परियोजना पर 11 हजार 112 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए 29 सौ 94 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बात यह है कि 66% थार एक्सप्रेस-वे नागौर-डीडवाना जिलों से होकर गुजरेगा। थार एक्सप्रेस-वे नागौर, डीडवाना, कुचामन जिलों में करीब 230 किमी बनाया जाएगा।
इसके लिए नागौर में निर्माण, भूमि अवाप्ति और अन्य क्षेत्रों पर लगभग 7500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। वाहन नागौर से जयपुर एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे जयपुर उतरी रिंग रोड से कालवाड, जोबनेर, नावां, कुचामन और डीडवाना सीमा से होते हुए नागौर तहसील के खेतों की जमीन से सीधा निकलेगा। इसमें घुमाव बिल्कुल ही कम दिया जाएगा, इसलिए इस एक्सप्रेस-वे को शहर से दूर बनाया जाएगा। इस पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे।

इस क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा

एक्सप्रेस-वे नागौर क्षेत्र से निकलने के कारण यहां पर उद्योगों का विकास होगा क्योंकि नागौर-डीडवाना-कुचामन में खनिज (जिप्सम, चूना, संगमरमर, बलुआ पत्थर, चिनाई पत्थर, चीनी मिट्टी, सीमेंट प्लांट, मूंग, मैथी) में निवेश होगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोगों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे। वहीं कम समय में डीडवाना, कुचामन या नावां से राजधानी जयपुर या फलौदी पहुंच सकते हैं। लोगों का इस यात्रा में समय बचेगा।

मार्च 2028 तक तैयार होने की उम्मीद

Thar Expressway: जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होने के बाद फलौदी में एनएच-11 से सीधा जुड़ जाएगा। यह कुल 345 किमी लंबा बताया जा रहा है। जयपुर-फलौदी जाने वाले हाइवे की लंबाई 410 किमी है और अभी इस हाईवे पर वाहनों को 7 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे से 65 किमी की दूरी कम होगी और वाहनों को 3.30 घंटे का समय लगेगा। एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद नागौर-कुचामन सहित ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टीविटी के साथ रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!