Spotnow News: अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक (भू-भौतिकी) के 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, और अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। ध्यान रहे कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी समय पर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें—Spotnow News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगी
इसके अलावा, राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं (RAS) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है, जिसमें कुल 733 पद शामिल हैं—346 राज्य सेवा के और 387 अधीनस्थ सेवा के।
ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर, और असिस्टेंट अप्रेन्टिसशिप एडवाइजर ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। वहीं, असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर के 8 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें—-Spotnow News: मिथुन चक्रवर्ती दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे
चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में बायोकेमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे।