Spotnow news: दीपावली का पर्व नजदीक आते ही भारतीय बाजार में सोने और चांदी की मांग में तेजी आई है। जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गईं हैं। स्टैंडर्ड सोने की कीमत 79500 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है जबकि चांदी की कीमत 94900 रुपए प्रति किलो हो गई है।
2023 में दीपावली के समय सोने की कीमत 60000 रुपए के आसपास थी। जबकि चांदी की कीमत लगभग 75000 रुपए प्रति किलो थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कीमतों में काफी वृद्धि देखी गई है जो मांग और वैश्विक बाजार की प्रवृत्तियों को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नाबालिग लड़की को बेचने की साजिश, 4 आरोपियों पर केस दर्ज
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन अनुसार-
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि हाल के दिनों में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में वृद्धि हुई है। दीपावली जैसे पर्वों की वजह से भारतीय बाजार में भी सोने की मांग और बढ़ी है। इस संदर्भ में उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली तक सोने की कीमत 85000 रुपए तक पहुंच सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 79500 रुपए 22 कैरेट सोने की कीमत 73900 रुपए 18 कैरेट सोने की कीमत 60700 रुपए और 14 कैरेट सोने की कीमत 47800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। चांदी की रिफाइन कीमत 94900 रुपए प्रति किलो है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशोक गहलोत बोले- चुनाव आयोग का रवैया ठीक नहीं, अब शिकायत किससे करे