Friday, November 22, 2024
HomeदेशSpotnow news: मोदी का आरोप: कांग्रेस हिंदुओं को जाति में बांटती, मुस्लिमों...

Spotnow news: मोदी का आरोप: कांग्रेस हिंदुओं को जाति में बांटती, मुस्लिमों पर चुप्पी साधती

Spotnow news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि कांग्रेस केवल देश को बांटने की राजनीति कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि- किसी भी कांग्रेस नेता ने यह नहीं बताया कि हमारे मुस्लिम भाई-बहनों में कितनी जातियां होती हैं; जब मुस्लिम जातियों की चर्चा होती है, तो वे चुप्पी साध लेते हैं, जबकि हिंदू समाज की बात जातियों से ही शुरू होती है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों में भय का माहौल पैदा कर रही है और अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समाज में सांप्रदायिकता फैला रही है। उनका स्पष्ट फॉर्मूला है: मुसलमानों को डराना, उन्हें भय दिखाना और इस डर को वोट बैंक में बदलना।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: 3508 पदों के लिए वैकेंसी, 10वीं और 12वीं पास

यह भी कहा कि- कांग्रेस की रणनीति हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से भिड़ाने की है, ताकि हिंदू समाज में विभाजन से उन्हें राजनीतिक लाभ मिल सके। वे हर संभव तरीके से तनाव बनाए रखना चाहते हैं। भारत में चुनावों के दौरान कांग्रेस इसी फॉर्मूले को अपनाती है, जिससे समाज में असमानता और संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होती है।

कांग्रेस का विभाजनकारी फॉर्मूला: “हमेशा बांटो और सत्ता पाओ”

कांग्रेस का फॉर्मूला “हमेशा बांटो और सत्ता पाओ” है, जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांप्रदायिक और जातिवाद की राजनीति कर रही है, हिंदू समाज को तोड़कर अपनी जीत का आधार बना रही है। यह पार्टी ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की परंपरा को कमजोर कर रही है और विभाजन पैदा कर राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: सतीश पूनिया बोले: हरियाणा में हमने परिस्थितियों को सुधारा

हरियाणा चुनाव: जनता का स्पष्ट संदेश:-

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणामों को देश का मिजाज बताते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार जीत हासिल करना ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की गुमराह करने की कोशिशें विफल हो गईं, खासकर दलितों के खिलाफ। दलित और युवा भाजपा के विकास कार्यों को सराह रहे हैं, जबकि किसान भी भाजपा की योजनाओं से संतुष्ट हैं।

कांग्रेस का आरोप: सरकारी मंच का राजनीतिक लाभ उठाना अनुचित:-

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर कहा कि पीएम मोदी को विपक्ष पर हमला करने के लिए सरकारी कार्यक्रम का मंच नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि टैक्स पेयर के पैसे का उपयोग भोग-विलास के लिए नहीं होना चाहिए और सुझाव दिया कि मोदी राजनीतिक भाषण देने के लिए भाजपा के मंच का सहारा लें।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: सीएम मोहन यादव का राहुल गांधी पर तंज: “मेहनत के बिना जलेबी नहीं मिलती”

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!