Wednesday, January 22, 2025
Homeराजस्थानSpotnow news: स्टूडेंट ने की आत्महत्या: चूहों ने शव को बुरी तरह...

Spotnow news: स्टूडेंट ने की आत्महत्या: चूहों ने शव को बुरी तरह कुतर दिया

Spotnow news: BA फाइनल ईयर के स्टूडेंट के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है। पुलिस ने युवक का शव मॉर्च्युरी में रखवाया था। जब परिजनों ने शव को देखा तो चूहों ने शव को बुरी तरह कुतर दिया था। युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

पुलिस के अनुसार- युवक का नाम हर्ष टेलर (20) है। जो अनाज मंडी रोड स्थित वार्ड 2 में अपनी दादी के पास रहकर BA फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। युवक की दादी ने बताया कि हर्षने  बुधवार को दोपहर 2 बजे खाना खाया। इसके बाद युवक ने अपना फोन दादी को देकर कमरे में सोने चला गया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: Nvidia AI कंपनी समझौता: टाटा, रिलायंस, महिंद्रा के शेयरों की कीमतें बढ़ने की संभावना

शाम 4 बजे जब दादी ने कमरा खोला तो पाया कि हर्ष फांसी पर लटका मिला। दादी ने घबराते हुए आस-पास के लोगों और परिजनों को इस घटना के बारे में बताया। ओर फिर पुलिस को सूचना दी गई। हर्ष के माता पिता पिछले 2 साल से अहमदाबाद में रह रहे हैं। हर्ष के पिता टेलरिंग का काम करते हैं।

पुलिस को एक सुसाइड नोट जिसमे युवक ने लिखा कि- “मम्मी-पापा आप दोनों मुझे माफ़ कर देना में जिस तरह अपनी लाइफ जीना चाहता था वेसे जी नही पाया ना ही में एक अच्छा बेटा बन पाया सॉरी”।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: ज्वेलर पर हमला: 1.25 करोड़ के गहने लूटे, ए श्रेणी की नाकेबंदी

शव पर घाव देख परजनों ने गुस्सा

बीसीएमओ ने बताया कि- श्रीमाधोपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मॉर्च्युरी की व्यवस्था नहीं है। यहां शवों को गैलरी के पास सीढ़ियों के नीचे स्थित एक छोटे से कमरे में रखा जाता है। जहा चूहों की समस्या है जो शवो को कुतर देते है।

कई बार उच्चाधिकारियों और सरकार को मॉर्च्युरी बनाने के लिए आवेदन किया जा चुका है। परिजनों ने अस्पताल में डी फ्रीज की सुविधा और मॉर्च्युरी के निर्माण की मांग की है। हाल ही में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पिता को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विवाहिता ने किया सुसाइड, फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर कर रहा था बेटी को परेशान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!