Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: हाईकोर्ट जज जस्टिस आरपी सोनी का हार्ट अटैक से निधन

Spotnow news: हाईकोर्ट जज जस्टिस आरपी सोनी का हार्ट अटैक से निधन

Spotnow news: राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी (56) का शुक्रवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। सीने में दर्द और घबराहट के बाद उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
जस्टिस सोनी ने 16 जनवरी 2023 को न्यायधीश के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके निधन की सूचना पर जस्टिस फरजंद अली और कई अन्य जज वकील अस्पताल पहुंचे। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर एक बजे निकाली गई।

आरपी सोनी का न्यायिक करियर:-

पाली के जैतारण के निवासी आरपी सोनी ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की और राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित होकर अपने करियर की शुरुआत की। उनके पिता, रामचंद्र सोनी, एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता, परमेश्वरी देवी, गृहणी हैं। सोनी ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और 2010 में नियमित जिला न्यायाधीश बने। जहां उन्होंने भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, नाथद्वारा और उदयपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दीं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जयपुर में गैंगरेप गंभीर हालत में घर के पास फेंका

वे उदयपुर और राजसमंद में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी भी रहे। जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ में रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करते हुए। उन्होंने 16जनवरी 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

जस्टिस आरपी सोनी का अंतिम संस्कार जोधपुर के कागा स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा जिसमें उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश भी शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: थार की टक्कर से 3 साल की बेटी और मां की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!