Monday, November 25, 2024
HomeदेशSpotnow news: ईरान और इजरायल युद्ध से भारतीय अरबपतियों को हुआ बड़ा...

Spotnow news: ईरान और इजरायल युद्ध से भारतीय अरबपतियों को हुआ बड़ा नुकसान

Spotnow news: ईरान और इजरायल युद्ध के कारण मुकेश अंबानी की रिलायंस से लेकर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। भारतीय शेयर बाजार पर बड़ी गिरावट दिखाई दी। सेंसेक्स 1770 अंक गिर गया तो वहीं निफ्टी 546 अंक की गिरावट में रहा।

आज 4 अक्टूबर को भी गिरावट जारी है, सेंसेक्स अभी 700 अंक तक गिर चूका है और निफ्टी के 400 अंक तक गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: सीकर में सड़क किनारे गम्भीर हालत में मिली नवजात बच्ची

मुकेश अंबानी की दौलत में गरावट: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बुरी तरह टूटा गया है। और ये 3.95% की गिरावट लेकर 2813.95 के लेवल पर क्लोज हो गया था। शेयर टूटने से रिलायंस का मार्केट कैप घटकर 19.05 लाख करोड़ रुपये रह गया। विश्व के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में वे दो रैंक से नीचे आ गए हैं। अब मुकेश अंबानी 14वें सबसे अमीर आदमी हैं।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: इजराइल की 11 मिसाइलों से हिजबुल्लाह का मीटिंग बंकर तबाह: नसरल्लाह के भाई के मारे जाने का दावा

गौतम अडानी की संपति में आयी कमी: शेयर बाजार की आंधी में अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी गिरते नजर आए। अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर तो 4.09% गिरकर 1807.80 रुपये पर बंद हो गया। जबकि अडानी पोर्ट के स्टॉक में 3 परसेंट की गिरावट आयी। अडानी की नेटवर्थ 2.93 अरब डॉलर यानि 24,600 करोड़ रुपये घटकर 100 अरब डॉलर रह गई और अडानी विश्व के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 14वें पायदान से नीचे आकर 17वें नंबर पर बैठ गए।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: बेटे को रेप केस मे जेल भेजने के नाम पर बुजुर्ग से 1.35 लाख हड़पे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!