Tuesday, January 21, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट से मिला 90 लाख...

Spotnow news: एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट से मिला 90 लाख रुपए का सोना

Spotnow news: हाल के दिनों में गोल्ड की कीमतों में आई तेजी के चलते अरब देशों से गोल्ड तस्करी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से आए एक यात्री से करीब एक किलो वजन के तीन गोल्ड के टुकड़े उसके प्राइवेट पार्ट से बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत 90 लाख रुपए से ज्यादा है। इस मामले में डॉक्टर्स ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में तस्करी का सोना निकाला।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कलेक्टर ऑफिस के सामने लटकी मिली नायब तहसीलदार की लाश

जानकारी के अनुसार- कस्टम अधिकारियों को बुधवार को गोल्ड स्मगलिंग की जानकारी मिली थी। एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या EY 366 से आए एक यात्री महेंद्र खान पर संदेह हुआ। एक्स-रे स्कैन में उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल छिपाने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करके उसके रेक्टम से प्लास्टिक में लिपटे तीन गोल्ड कैप्सूल निकाले।

महिला यात्रियों से कराते हैं तस्करी

गोल्ड की तस्करी में हाल के दिनों में कुछ नए और चौंकाने वाले तरीके सामने आए हैं। पहले जहां तस्करी के लिए गोल्ड को कपड़ों में या अन्य सामान में छुपाया जाता था अब तस्कर कंडोम में गोल्ड को पेस्ट बनाकर गुदा में छिपाकर लाने लगे हैं। इसके अलावा अंडरगारमेंट्स में गुप्त पॉकेट बनाकर भी सोने को तस्करी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM बोले- कांग्रेस पानी बंद कर देंगे, ज्योति मिर्धा ने कहा नेताजी अपनी लुगाई को चुनाव लड़ाने चले

तस्कर गोल्ड के रंग और रूप को बदलने के लिए केमिकल का इस्तेमाल कर सुनहरे रंग को व्हाइट या पिंक कर देते हैं। ताकि एयरपोर्ट पर कोई अधिकारी उन्हें पहचान न सके। इसके अलावा गोल्ड को लिक्विड पेस्ट में बदलकर किसी भी आइटम में भरकर लाया जा सकता है। यह प्रक्रिया खासतौर पर महिला यात्रियों के लिए आसान होती है क्योंकि वे इसे नेल पॉलिश की डिब्बी में छुपा सकती हैं।

कस्टम विभाग की चिंता बढ़ी

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड की तस्करी का मामला सामने आया है। आठ महीने पहले मस्कट से आए दो यात्रियों से दो किलो गोल्ड बरामद हुआ था जिन्हें भी इसी प्रकार छुपाकर लाया गया था। ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ने कस्टम विभाग की चिंता बढ़ा दी है और अधिकारियों ने तस्करी के नए तरीकों पर नजर रखने के लिए अपनी रणनीतियों को अपडेट करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: रिश्तेदार ने दंपति को घर बुलाकर किया पत्नी से रेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!