Friday, November 22, 2024
HomeदेशSpotnow news: कनाडा पुलिस का दावा: भारत सरकार और लॉरेंस बिश्नोई कर...

Spotnow news: कनाडा पुलिस का दावा: भारत सरकार और लॉरेंस बिश्नोई कर रहे एक साथ काम

Spotnow news: रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है कि बिश्नोई गैंग भारतीय सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है और लॉरेंस बिश्नोई से कनाडा में जबरन वसूली और हत्या जैसे गंभीर अपराध करा रही है।

यह गैंग अपने संगठित अपराध गतिविधियों के लिए कुख्यात है और माना जाता है कि यह कनाडा में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। RCMP का कहना है कि यह बिश्नोई गैंग और भारतीय सरकार के बीच संबंधों का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हुंडई मोटर कंपनी IPO: 2024 में मुनाफा और नुकसान का विश्लेषण

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि- बिश्नोई गैंग भारतीय सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है जो कनाडा में दक्षिण एशियाई समुदाय को विशेष रूप से “प्रो-खालिस्तानी तत्वों” को लक्षित कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई पर भारत में कई अपराधों का आरोप है। जिसमें पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी शामिल है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कनाडा में हो रहे अपराधों का संबंध भारत सरकार से बताया है जिसमें हत्या और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। अब तक लगभग आठ लोगों को हत्या के मामले में और 22 लोगों को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिनका भारतीय सरकार से संबंध पाया गया है। यह भी कहा है कि भारतीय राजनयिकों का कार्य अपने नागरिकों के हितों की रक्षा करना है, न कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर को थप्पड़ मारा: लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरा

इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे भारतीय सरकार के हस्तक्षेप के मामलों की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को करें।

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक टकराव:-

भारत ने सोमवार को ओटावा में कनाडाई उच्चायोग के छह सदस्यों को निष्कासित किया जबकि कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित किया। यह कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का संकेत है जो हाल ही में सिख चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद और भी बढ़ गया है। इस राजनयिक निष्कासन ने द्विपक्षीय संबंधों को और भी प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें:Spotnow news: आयुक्त व सभापति के बीच बड़ा झगड़ा: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विवाद में एंट्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!