Tuesday, January 28, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: कैला देवी के दर्शन करने जा रहे पति-पत्नी की गोली...

Spotnow news: कैला देवी के दर्शन करने जा रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या

Spotnow news: कार में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में यह भयानक घटना घटी। इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। सुबह करीब 8 बजे भोजपुर के पास एक कार में पति-पत्नी के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।

ग्रामीणों ने जब कार के अंदर शवों को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अब इस मामले ककी जांच में लगी है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 6 साल बाद C.I.D का नया सीजन, दया और अभिजीत बने दुश्मन

पुलिस के अनुसार- मृतकों की पहचान विकास और दीक्षा के रूप में हुई जो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सांथा किरावली के निवासी थे। दंपति कैला देवी के दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे। दोनों पति-पत्नी के शरीर पर गोली के कई निशान है। कार के अंदर कारतूस के खोखे भी मिले जिससे यह साफ था कि यह एक सोची-समझी हत्या थी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: परिचितों ने किया महिला से गैंगरेप

डीएसपी ने बताया कि- मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शवों को करौली जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि दंपती ने किसी वजह से अपने दर्शन के कार्यक्रम को एक भयानक मोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है और कार को जब्त कर लिया गया है।

करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच करेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ITI और नॉन-ITI अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्ती की घोषणा

इस हृदयविदारक घटना ने न केवल मृतकों के परिवार को झकझोर दिया है। बल्कि स्थानीय समुदाय में भी भय और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या वे अब सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। खासकर जब धार्मिक यात्रा के दौरान ऐसा नृशंस अपराध हो सकता है।

इस घटना के पीछे क्या कारण हैं, कौन है इसके जिम्मेदार इन सवालों ककी तलाश में पुलिस जुट चुकी है। पुलिस अब इस जघन्य अपराध के खुलासे के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पुलिसकर्मियों के साथ कांस्टेबल ने किया 10-15 करोड़ रुपए का फ्रॉड

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!