Spotnow news: क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और गौ-तस्करों के बीच आमना-सामना हुआ। जिसमे QRT टीम ने 30 गोवंश की जान बचाई। यह घटना तब घटित हुई जब तस्करों ने QRT टीम पर गोलियां चलाईं जिसके बाद QRT ने गैस गन से जवाबी कार्रवाई करते हुए चार राउंड फायर किए। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए तस्कर गोवंश से भरा एक कंटेनर छोड़कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बयान: सरकार के प्रमुखों से मुलाकातें राजनीतिक परिपक्वता का प्रतीक
QRT इंचार्ज सुरजानी सिंह मीणा ने जानकारी दी कि भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में एक कार्रवाई की गई। जिसके निर्देश IG राहुल प्रकाश और SP मृदुल कच्छावा द्वारा दिया गया था। उन्होंने गौ-तस्करों पर सख्त नकेल कसने के लिए QRT 5 की तैनाती की थी। रात के समय तस्करों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए टीम लगातार गश्त कर रही थी।
शनिवार की रात एक मुखबिर से मिली जानकारी के बाद QRT टीम ने उत्तू सामरा गांव के पास तस्करों की गतिविधियों की ओर ध्यान केंद्रित किया। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि तस्कर एक खेत में कंटेनर खड़ा करके गोवंश भरने में जुटे हुए थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: खारे पानी की सांभर झील एक बार फिर बनी पक्षियों के लिए मौत का घर, परिंदों की जान बचाना जरूरी
पुलिस पर तस्करों ने फायरिंग की
जब QRT की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। यह देख QRT ने तुरंत स्थिति का सामना करते हुए गैस गन से जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की ओर भाग गए। QRT टीम ने कंटेनर की जांच की जिसमें पाया गया कि 25 से 30 गोवंश भरे हुए थे। इन सभी गोवंशों को सुरक्षित रूप से गोशाला भेजा गया। ताकि उनकी देखभाल की जा सके। इसके अलावा टीम ने कंटेनर को गहनौली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई के साथ दोस्ती का दावा करने वाले युवक की गिरफ्तारी
यह साहसी कार्रवाई न केवल गौ-तस्करी के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है। बल्कि यह दिखाती है कि कैसे हमारी पुलिस बल तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। QRT टीम की सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म ने 30 गोवंशों की जान बचाई और यह सुनिश्चित किया कि तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि समाज में ऐसे नकारात्मक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हम सभी को सजग और एकजुट रहना चाहिए। ऐसे प्रयासों से ही हम एक सुरक्षित और नैतिक समाज का निर्माण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती