Tuesday, December 24, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: जयपुर एयरपोर्ट मॉकड्रिल: आतंकवादियों का हमला, एक को मारा

Spotnow news: जयपुर एयरपोर्ट मॉकड्रिल: आतंकवादियों का हमला, एक को मारा

Spotnow news: जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बुधवार को तीन आतंकवादियों के हमले का दृश्य बनाया गया। इस में दो आतंकवादी डिपार्चर एरिया में घुस गए और एक ने कार्गो स्टेशन पर स्टाफ को बंधक बना लिया।

जैसे ही सुरक्षा स्टाफ को जानकारी मिली, सीआईएसएफ के जवान, बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और यात्रियों और स्टाफ को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुट गए।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री: कांग्रेस के विधायकों को नहीं दिया मंत्री पद

इस मॉकड्रिल का आयोजन शुक्रवार को सुबह 11 बजे किया गया। इसमें एक आतंकवादी को जल्दी ही मार गिराया गया जबकि अन्य को खोजने के लिए सीआईएसएफ ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान एक और आतंकवादी क्रॉस फायर में ढेर हो गया और एक को पकड़ लिया गया। पूरे घटनाक्रम के दौरान एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेर लिया गया और बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड भी वहां तैनात किए गए।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कनाडा पुलिस का दावा: भारत सरकार और लॉरेंस बिश्नोई कर रहे एक साथ काम

इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता को परखना था। हर साल देशभर के एयरपोर्ट पर तीन मॉकड्रिल अनिवार्य होती हैं जिसमें एंटी हाईजैकिंग, एंटीबम और एंटी टेररिस्ट अभ्यास शामिल होते हैं। वर्तमान में, जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल एक आम यात्रियों के लिए बंद है लेकिन हज यात्रियों और कार्गो सेवाओं के लिए खुला है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधवा महिला से दुष्कर्म फिर जान से मारने की धमकी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!