Spotnow News: जोबनेर, नावां, कुचामन समेत इन इलाकों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
Spotnow News: जयपुर. Thar Expressway: सरकार ने कई पिछले दिनों कुछ बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी जिसके अंतर्गत राजस्थान में 9 एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इनमें से एक है थार एक्सप्रेस-वे, जो जयपुर से फलौदी तक बनाया जाना है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि 66% थार एक्सप्रेस-वे नागौर-डीडवाना जिलों से होकर गुजरेगा। थार एक्सप्रेस-वे नागौर, डीडवाना, कुचामन जिलों में करीब 230 किमी बनाया जाएगा।
इस क्षेत्र को मिलेगा बड़ा फायदा
एक्सप्रेस-वे नागौर क्षेत्र से निकलने के कारण यहां पर उद्योगों का विकास होगा क्योंकि नागौर-डीडवाना-कुचामन में खनिज (जिप्सम, चूना, संगमरमर, बलुआ पत्थर, चिनाई पत्थर, चीनी मिट्टी, सीमेंट प्लांट, मूंग, मैथी) में निवेश होगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोगों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे। वहीं कम समय में डीडवाना, कुचामन या नावां से राजधानी जयपुर या फलौदी पहुंच सकते हैं। लोगों का इस यात्रा में समय बचेगा।
मार्च 2028 तक तैयार होने की उम्मीद
Thar Expressway: जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होने के बाद फलौदी में एनएच-11 से सीधा जुड़ जाएगा। यह कुल 345 किमी लंबा बताया जा रहा है। जयपुर-फलौदी जाने वाले हाइवे की लंबाई 410 किमी है और अभी इस हाईवे पर वाहनों को 7 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे से 65 किमी की दूरी कम होगी और वाहनों को 3.30 घंटे का समय लगेगा। एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद नागौर-कुचामन सहित ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टीविटी के साथ रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।