Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: जवान की डेंगू से मौत: शहीद का दर्जा नहीं मिलने...

Spotnow news: जवान की डेंगू से मौत: शहीद का दर्जा नहीं मिलने पर प्रदर्शन

Spotnow news: बाड़मेर के एक जवान का पंचकुला आर्मी अस्पताल में डेंगू के कारण निधन हो गया है। लेकिन सेना ने अभी तक उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया। जिससे परिवार में आक्रोश फैल गया है। इस पर जवान के दो भाई धरने पर बैठ गए। शनिवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर बाड़मेर पहुंचा, जहां परिवार और स्थानीय लोगों ने शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM भजनलाल के आदेश पर 15 विभागों में 60,000 पदों पर भर्ती की घोषणा

बताया जा रहा है कि- बाड़मेर के 25 वर्षीय दाऊ प्रजापत चंडीगढ़ में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। और 24 सितंबर को डेंगू के लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह शनिवार सुबह बाड़मेर लाई गई। परिवार ने शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए सैन्य वाहन के सामने बैठ गए। जिसके बाद सांसद और विधायक के समझाने पर वाहन मीठी बेरी के लिए रवाना हुआ। धनाऊ गांव पहुंचने पर जवान के भाई धरने पर बैठ गए।

विधायक ने कहा कि वे मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे और एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने विश्वास जताया कि दाऊ प्रजापत को शहीद का दर्जा मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी पत्र लिखकर शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की है।

अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए, श्रद्धांजलि के लिए फूल बरसाए और युवा “भारत माता की जय” के नारे लगाते रहे। करीब 11:40 बजे यात्रा पैतृक गांव पहुंची, जहां “दाऊ प्रजापत अमर रहें” के नारे गूंज उठे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हाईकोर्ट जज जस्टिस आरपी सोनी का हार्ट अटैक से निधन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!