Thursday, January 23, 2025
HomeखेलSpotnow news: जुलाना विधानसभा क्षेत्र में रेसलर विनेश फोगाट की जीत

Spotnow news: जुलाना विधानसभा क्षेत्र में रेसलर विनेश फोगाट की जीत

Spotnow news: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान के बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती में जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को हराकर जीत दर्ज की।

विनेश को 65,080 वोट मिले, जबकि योगेश को 59,065 वोट मिले। इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर को 10,158 वोट मिले। इस तरह, विनेश ने 6,015 वोटों से जीत हासिल की।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: SP की लोकेशन ट्रेस करने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पैंड

जुलाना सीट पर कुल 15 चरणों में वोटों की गिनती होनी थी। इलेक्शन कमीशन के अनुसार पहले छह चरणों में विनेश फोगाट पीछे चल रही थीं।  सातवें चरण से उन्होंने योगेश बैरागी को पछाड़कर पहले स्थान पर अपनी स्थिति बनाई और अंत में जीत हासिल की।

विनेश फोगाट के वोट विवरण- पहले राउंड में 4,114, दूसरे में 7,276, तीसरे में 12,290, चौथे में 15,577, पांचवें में 20,794, छठे में 25,433, सातवें में 30,303, आठवें में 35,850, नौवें में 41,182, दसवें में 4,114, ग्यारहवें में 50,617, बारहवें में 54,528, तेरहवें में 57,998 और चौदवें में 4,114।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: सरकारी नौकरी- 4039 पदों के लिए भर्ती की घोषणा: 10वीं पास

कांग्रेस में शामिल होने की कहानी:-

विनेश फोगाट ने इसी साल पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी जॉइन की। इसके बाद, कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया।

ओलंपिक में चूक:-

विनेश ने 2024 ओलंपिक में 50 किलोग्राम कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण फाइनल में पहुंचने में असफल रहीं। उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए सीएएस में अपील की थी, लेकिन उनका मामला खारिज कर दिया गया।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन:-

विनेश ने 2023 में भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन किया था। इस आंदोलन में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी उनके साथ थे, और कांग्रेस ने उनका पूरा समर्थन किया।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: आनंदपाल की बेटी योगिता सिंह सांवराद को मिलेगा हथियार का स्थाई लाइसेंस, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!