Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला: 4 की...

Spotnow news: ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला: 4 की मौत

Spotnow news: सड़क किनारे खड़े चार लोगों को ट्रॉले के कुचलने की दुखद घटना मुरलीपुरा इलाके में 200 फीट बाइपास पर हुई। इस हादसे में सभी चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। यह घटना सड़क सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर को थप्पड़ मारा: लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरा

पुलिस के अनुसार- सोमवार रात 11 बजे 200 फीट बाइपास पर एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें देव का हरवाड़ा चंदवाजी निवासी लालचंद बुनकर (55), जगदीश प्रसाद गुर्जर (45) और शंकर लाल गुर्जर (48) की tragically जान चली गई। एक अन्य व्यक्ति जो मध्यप्रदेश का निवासी था की पहचान नहीं हो पाई। चारों मुरलीपुरा में ट्रकों में सामान लोडिंग और अनलोडिंग का काम करते थे और सोमवार सुबह ही वहां पहुंचे थे। शाम को अधिक ट्रकों के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: आयुक्त व सभापति के बीच बड़ा झगड़ा: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विवाद में एंट्री

उन्होंने घरवालों को फोन करके सूचित किया था कि वे देर से लौटेंगे। रात को घर जाने के लिए खड़े थे। तभी एक ट्रॉले ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 344 पदों व NFL की 336 पदों पर भर्ती

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!