Sunday, December 22, 2024
Homeप्रमुख खबरेSpotnow News: दुकान में घुसकर किराना व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या

Spotnow News: दुकान में घुसकर किराना व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या

Spotnow News: बाड़मेर. बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने दुकान में घुसकर किराना व्यापारी की हत्या करने का मामला सामने आया है। कुल्हाड़ी से गर्दन, सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना बालोतरा के पादरू कस्बे में बुधवार सुबह की है।

खून से लथपथ व्यापारी को स्थानीय लोगों ने पादरू हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मामले में एक संदिग्ध को डिटेन किया गया है।

यह भी पढ़े—-Spotnow News: शारदीय नवरात्रि कल से, जाने तिथि और शुभ मुहूर्त

चार से पांच वार किए

जानकारी के अनुसार, पुष्बलाल जैन (60) की पादरू में निखिल किराना स्टोर्स के नाम से दुकान है। वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह दुकान खोली थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- लाल कलर की स्प्लेंडर प्लस बाइक से एक नकाबपोश बदमाश आया था। पुष्बलाल कुर्सी पर बैठे हुए थे। बदमाश ने दुकान के अंदर घुसते ही कुल्हाड़ी से उन पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंSpotnow News: आईएएस राजेन्द्र विजय के ठिकानों पर एसीबी की रेड, कोटा सम्भागीय आयुक्त पद से हटाया

आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश बाइक लेकर भाग गया। गर्दन कई जगह से कट चुकी थी, वहीं सीने और सिर पर भी वार किए थे। गंभीर घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन वो समय से नहीं पहुंची तो ऑटो रिक्शा से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!