Spotnow news: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा में भारी विवाद सामने आया। वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिना किसी कारण के परिवारों से 20-20 गायें उठा रहे हैं और 50 गज के मकान बनाने में भी रोड़े अटकाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: RPSC ने EO-RO पेपर में हुई नकल के चलते परीक्षा रद्द की
वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी ने नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवारों से 20-20 गायें उठाई जा रही हैं। जिन्हें लोग अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं, इसलिए उन गायों को वापस छोड़ा जाना चाहिए। मंसूरी ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी 50 गज के मकान बनाने में अनावश्यक रुकावट डाल रहे हैं। खासकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र में और इसे तत्काल रोकने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मां ने मासूम बेटियों की हत्या कर, आत्महत्या की कोशिश की
कांग्रेसी पार्षद सुनीता महावार ने मेयर की OSD हंसा मीणा की आलोचना करते हुए कहा कि बैठक में पढ़े जा रहे प्रस्ताव पहले पार्षदों को साझा नहीं किए गए। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने भी इस पर असंतोष जताया यह कहते हुए कि प्रस्तावों को संक्षेप में प्रस्तुत करना उचित नहीं है इन्हें पूरी जानकारी के साथ पेश किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मेडिकल छात्रा को अपनी ही सहेलियों ने जहर देकर मारा, 4 पर हत्या का आरोप
इस बैठक में 13 प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है जिनमें चांदपोल सर्किल का नाम बदलने और दीपावली पर सभी पार्षदों को 10 अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव शामिल है। अब तक तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं जिसमें सफाई कर्मचारियों के लिए डिस्पेंसरी खोलना, स्कूलों का नवीनीकरण और मिड डे मील की पुनः शुरुआत शामिल है।
सांसद मंजू शर्मा और भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पार्षदों से भी बातचीत की जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- राम-लक्ष्मण की जोड़ी दौसा की सेवा करेगी