Spotnow news: विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान यात्रा करेंगे। वे इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में हिस्सा लेंगे।
हालाँकि पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि बैठक में सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को आमंत्रण भेजा गया है।
इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि- “पाकिस्तान से बातचीत करने का दौर अब खत्म हो गया है। हर चीज का समय होता है, हर काम कभी ना कभी अपने अंजाम तक पहुंचता है। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो अब वहां आर्टिकल 370 खत्म हो गया है। अब हमें पाकिस्तान के साथ किसी रिश्ते पर कोई भी विचार नही करना चाहिए।”
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में धोखेबाज प्रेमी ने नशा मिलाकर किया युवती से रेप
दिसंबर 2015 में भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कि थी पाकिस्तान की आखरी यात्रा, 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। तब से दोनों देशों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है। अब 9 साल में पहली बार होगा जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान यात्रा करेगा।