Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: बीजेपी पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को धमकी: तेरा हाल भी...

Spotnow news: बीजेपी पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को धमकी: तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा

Spotnow news: जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को जान से मारने की गंभीर धमकियों के साथ वॉट्सऐप पर भद्दे और अश्लील मैसेज प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति के चलते, उन्होंने जयपुर पुलिस आयुक्तालय के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

अमृता मेघवाल ने बताया कि- उनके वॉट्सऐप पर 7487013982 नंबर से लगातार अश्लील संदेश आ रहे थे। जो बेहद आपत्तिजनक थे। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया तो आरोपी उन्हें गालियां देने लगा। फिर आरोपी धमकी देने लगा और बोला-“पहले तेरा रेप करूँगा और फिर तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा”।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कोचिंग सेंटर के गर्ल्स वॉशरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग, 3 अश्लील वीडियो मिली

मामला दर्ज होने के बाद भी उस नंबर से उनके वॉट्सऐप पर आरोपी लगातार कॉल व मैसेज कर रहा हैं।

पूर्व विधायक अमृता का कहना है कि उन्हें लगातार कई सालो से ऐसी धमकियां मिल रही है। इन मामलों में पहले भी पुलिस को शिकायत करवाई हैं। लेकिन फिर भी धमकियों का आना बंद नही हो रहा हैं। 8 जुलाई को वे जालोर आई तब उनका अपने ससुराल पक्ष से विवाद हो गया था। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व पति बाबूलाल, ससुर हेमाराम और चाचा ससुर शिवलाल सोलंकी के विरुद्ध मारपीट करने के साथ दहेज के लिए मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कैबिनेट मंत्री बोले: शिक्षित और अशिक्षित दोनों को नौकरियां, SI भर्ती पर निर्णय

बीजेपी ने टिकट वापस लिया

अमृता मेघवाल 2013 से 2018 तक जालोर विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक रहीं। उन्होंने कांग्रेस के रामलाल को 46,800 मतों के भारी अंतर से हराया। 2018 में पति बाबूलाल की दखलअंदाजी और वित्तीय विवादों के चलते उनका टिकट वापस ले लिया गया।

पति से तलाक-

अमृता मेघवाल का विवाह 21 अप्रैल 2008 को एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल से हुआ, जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और प्रॉपर्टी के कारोबार में भी सक्रिय हैं। लेकिन 21 जनवरी 2019 को दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने अलग रहने का निर्णय लिया।
राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अमृता मेघवाल के मामले में पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। अमृता ने बताया कि उन्हें हाल ही में जान से मारने की गंभीर धमकियाँ और अपमानजनक मैसेज प्राप्त हो रहे हैं। और प्रशासन से शीघ्र सहायता की आवश्यकता है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!