Tuesday, October 8, 2024
HomeखेलSpotnow News: भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता

Spotnow News: भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता

Spotnow News: सपोर्ट. भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

बारिश से प्रभावित मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 95 रन का टारगेट मिला, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई, जबकि विराट कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। विकेट कीपर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ेंSpotnow News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगी

लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेशी टीम ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। सोमवार को भारत ने अपनी पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन के स्कोर पर घोषित की थी, जबकि बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समेटी गई थी।

यह भी पढ़ें—-Spotnow News: गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा का नहाते हुए बनाया वीडियो

बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा, और पहले दिन केवल 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी 2 दिन में शानदार प्रदर्शन कर स्थिति को पलट दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!