Wednesday, January 22, 2025
HomeराजनीतिSpotnow news: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- राम-लक्ष्मण की जोड़ी दौसा की सेवा...

Spotnow news: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- राम-लक्ष्मण की जोड़ी दौसा की सेवा करेगी

Spotnow news: दौसा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर किरोड़ीलाल ने अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा कि राम-लक्ष्मण की जोड़ी अब मिलकर दौसा की सेवा करेगी।

उन्होंने दीपावली का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे भगवान राम 14 साल बाद लौटे वैसे ही जगमोहन को 10 साल बाद सेवा का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: स्टूडेंट ने की आत्महत्या: चूहों ने शव को बुरी तरह कुतर दिया

किरोड़ीलाल ने सभा में यह भी कहा कि उनकी पत्नी गोलमा देवी, जिन्हें लोग बाबा के नाम से जानते हैं। वोटों की 50 प्रतिशत की मालकिन हैं। उन्होंने महिलाओं के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि लोग तभी वोट देंगे जब गोलमा जी वहां मौजूद होंगी।

किरोड़ीलाल ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि उनका स्वभाव परशुराम जैसा है—गुस्सा आता है लेकिन वे भरोसा दिलाते हैं कि जगमोहन उनकी तरह गरम नहीं होंगे और दौसा की सेवा करेंगे। उन्होंने अपने परिवार की राष्ट्रीयता की भावना का भी उल्लेख किया, यह कहते हुए कि पद उनके लिए कोई महत्व नहीं रखता बल्कि समाज और देश की सेवा सबसे बड़ा उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: Nvidia AI कंपनी समझौता: टाटा, रिलायंस, महिंद्रा के शेयरों की कीमतें बढ़ने की संभावना

भाई-भतीजावाद को फैलाने का काम 

बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने भाई-भतीजावाद को फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। जगमोहन मीणा ने जनता की सेवा के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था और अब चुनावी मैदान में हैं।

किरोड़ीलाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जगमोहन को इतनी बड़ी जीत दिलाएं कि सीएम भजनलाल शर्मा का मन प्रसन्न हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर जगमोहन विधायक बने तो दौसा में विकास की रफ्तार ट्रिपल इंजन की तरह तेज होगी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: ज्वेलर पर हमला: 1.25 करोड़ के गहने लूटे, ए श्रेणी की नाकेबंदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!