Spotnow news: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के जयपुर एयरपोर्ट पर दिए बयान पर कानून एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार किया। पटेल ने कहा कि गहलोत को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि उन्होंने क्या किया और अब उनकी सरकार क्या कर रही है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: राजस्थान में फैल रहा डेंगू का प्रकोप: 2000 नए केस
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि– पूर्व सीएम ने अपने कार्यकाल में सिर्फ कुर्सी बचाने का प्रयास किया। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए, वह अनुचित हैं। ऐसे लोग हमें सलाह देने के अधिकारी नहीं हैं। राजस्थान में भजनलाल सरकार उत्कृष्ट कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाएगा, और उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि उन्होंने क्या किया।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: 5 विदेशी लड़कियां गिरफ्तार: स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार
पटेल ने भजनलाल सरकार के काम गिनवाते हुए कहा कि सरकार रोजगार और राइजिंग राजस्थान एमओयू पर काम कर रहे हैं। प्रदेश में पेयजल, बिजली और रोजगार की बढ़ती सुविधाओं के चलते बड़ी इंडस्ट्रीज आकर्षित हो रही हैं। इस स्थिति से पूर्व सीएम और उनके नेता बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में बयान दे रहे हैं।
अशोक गहलोत का बयान:- रविवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को ‘सर्कस’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री इस्तीफे दे रहे हैं और लोग डेंगू से पीड़ित हैं, जबकि जनता की चिंता नहीं की जा रही। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत का यह बयान इसलिए आया क्योंकि कांग्रेस के ‘जोकर’ पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है।
[…] […]