Spotnow news: पुलिस के अधिकारीयों द्वारा सुसाइड कर चुकी युवती के बारे में अपशब्द बोलने की घटना सामने आयी है। युवती के परिजनों ने अधिकारीयों पर आरोप लगाया कि जब वे रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन गए तो युवती के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इस पर परिजनों व ग्रामीणों ने आज सीकर के एसके हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया। यह घटना दांतारामगढ़ थाना पुलिस स्टेशन की है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान में हुआ चमत्कार: एक अद्भुत गोडावण की खोज
मृतका के परिजन ने बताया- करवा चौथ के दिन घर पर उसकी 19 साल की बहन और मां अकेली थी। दोपहर बाद करीब 3 बजे उसकी मां खेत पर चली गई। शाम को करीब 6 बजे जब माँ वापस घर पहुंची तो देखा कि लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव कमरे में छत की हुक से बंधी रस्सी से लटका मिला। परिजनों ने युवती को उतारा फिर खाचरियावास के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: करणी सेना लॉरेंस बिश्नोई के विरोध में: एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ का इनाम
परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि जब परिजन मामला दर्ज कराने दांतारामगढ़ थाने पहुंचे तो एएसआई और सिपाही ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों ने मृतका के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। और परिजनों से भी दुर्व्यवहार किया। परिजनों ने अभद्र भाषा बोलने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 900 अंक नीचे, हुंडई के शेयरों में शुरुआती मंदी