Thursday, January 23, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: लड़की को सम्मोहित कर लूटे गहने: जैसा चोर बोलते गया,...

Spotnow news: लड़की को सम्मोहित कर लूटे गहने: जैसा चोर बोलते गया, वैसा लड़की करती गई

Spotnow news: 18 वर्षीय युवती के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी। जब चंदा मांगने के बहाने आए दो युवकों ने उसे सम्मोहित कर उसके घर में घुसकर लूटपाट की। युवती ने उन्हें गहने देने के बाद एक कुर्सी पर बैठाया गया और बदमाश फरार हो गए। 30 मिनट बाद होश आने पर युवती ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट से मिला 90 लाख रुपए का सोना

हिप्नोटाइजेशन के जरिए लूट

जानकारी के अनुसार- ये घटाना जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे हुई। यह घटना हिप्नोटाइजेशन के जरिए की गई है। बदमाशों ने युवती से पहले पैसे मांगे बदमाशों ने युवती से कहा “तुम्हारे पिता और दादा की तबीयत खराब रहती है।” युवती ने हां में सिर हिलाया। इसके बाद बदमाश ने पानी मांगा और युवती पानी का ग्लास लेकर बाहर आई। बदमाश ने पानी का ग्लास रखने के बहाने घर में घुसने का अवसर लिया। जबकि उसका साथी बाहर निगरानी करता रहा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कलेक्टर ऑफिस के सामने लटकी मिली नायब तहसीलदार की लाश

जैसा बदमाश बोलते गए वैसा लड़की करती गई

घर में घुसने के बाद बदमाश ने युवती से कहा कि उसके पास एक सोने की चेन है। युवती ने बताया कि वह चेन तिजोरी में रखी है। बदमाश ने उसे चेन लाने के लिए निर्देशित किया और युवती उसकी बात मानकर तिजोरी से चेन लेकर आई। फिर बदमाश ने एक अंगूठी की भी मांग की जिसे युवती ने तिजोरी से निकालकर उसे दे दी। चेन और अंगूठी लेने के बाद बदमाश ने युवती को कुर्सी पर बैठाया और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सेंसेक्स 663 पॉइंट्स गिरा, इंडसइंड बैंक शेयर में 19% की गिरावट

फिर दोनों फरार हो गए। घटना के बाद बदमाशों को फ्लैट से भागते हुए देखा गया। घटना के लगभग 30 मिनट बाद युवती को होश आया। उसने अपने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने के लिए इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM बोले- कांग्रेस पानी बंद कर देंगे, ज्योति मिर्धा ने कहा नेताजी अपनी लुगाई को चुनाव लड़ाने चले

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!