Spotnow news: पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर अपने प्रभाव को बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह युवक गैंगस्टर से जुड़े अपने सोशल मीडिया गतिविधियों के माध्यम से छोटी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और उनकी टीम को आरोपी दीपक उर्फ दीपसा (24) जो वैशाली नगर का निवासी है। के बारे में जानकारी मिली। जांच के दौरान यह पता चला कि उसने क्लॉक टावर थाने के हिस्ट्रीशीटर शामू के साथ जेल से रिहाई होने के बाद रील बनाकर साझा की थी। इस रील में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ दोस्ती का दावा कर रहा है। जिससे उसके उपर पुलिस का शक ओर भी मजबूत हो गया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लड़की को सम्मोहित कर लूटे गहने: जैसा चोर बोलते गया, वैसा लड़की करती गई
पूछताछ के दौरान दीपक ने खुलासा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है और उसके बारे में इंस्टाग्राम पर विभिन्न फोटो और वीडियो साझा कर रहा था। उसका उद्देश्य न केवल फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना था बल्कि अपने दोस्तों में एक विशेष रुतबा स्थापित करना भी था। पुलिस अब आरोपी से आगे की जानकारी जुटाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट से मिला 90 लाख रुपए का सोना