Spotnow news: विवाहिता के सुसाइड करने की घटना समाने आयी है। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक माँ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी बेटी की फोटो से फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर उसे परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती से रेप का मामल: पहले रिश्तेदार ने फिर मकान मालिक ने किया रेप
विवाहिता के सुसाइड की घटना
जानकारी मिली है कि- अजमेर के निवासी नीतू (26) पत्नी अजय ने घर पर अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले विवाहिता ने अपने पति अजय के साथ नाश्ता किया। इसके बाद पति काम पर चला गया। परिवार के सदस्य ने नीतू को फंदे पर लटका देखा तो उसने अजय को सूचना दी। इसके बाद पति घर पहुंचा और पत्नी को जेएलएन अस्पताल गया। जहां डॉक्टर ने जांच की लेकिन जान बच नही सकी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल की बढ़ी मुश्किल, कांग्रेस ने खींवसर में उतारा प्रत्याशी
विवाहिता के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पति ने बताया कि 4 साल पहले ही शादी हुई थी। पत्नी पिछले 2 साल से डिप्रेशन में थी। पुलिस मामले के जांच कर रही है।
फर्जी इंस्टा आईडी मामला
अजमेर जिले में नाबालिग बेटी के नाम से एक व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी बेटी की तस्वीरें लगाकर उन्हें वायरल किया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया है कि ग्राम डूंगा जी का बाडिया निवासी बशीर पुत्र रामा ने उसकी नाबालिग बेटी के नाम से फर्जी आईडी बनाई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: कार से दीपावली मनाने जा रहे थे घर
इस आईडी पर आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरों के साथ अपनी खुद की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिससे उनकी सामाजिक स्थिति प्रभावित हो रही है। महिला ने जब आरोपी से आईडी डिलीट करने का आग्रह किया तो उसने न केवल मना किया बल्कि उसे धमकी भी दी। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सतीश पूनिया बोले- डोटासरा तुम आईटम बॉय हो ठुमके लगाओ